Saturday, 23 November 2013

भाषाओं के बंधनन से परे

भाषाओं के बंधनन से परे

मैं भाषाओं के बंधनन से परे
दिल की भाषा बोलता हूँ
दिलों से दिलों को जोड़ता हूँ
कभी रंग, कभी ज़मीन पर पड़ी रेखाएँ
हमारे रिश्तों को तोड़ती हैं
इसलिए
मैं भाषाओं के बंधनन से परे
दिल की भाषा बोलता हूँ