Friday 21 February 2014

मैं सदा जवान रहना चाहती हूँ

मैं सदा जवान रहना चाहती हूँ

मैं सदा जवान रहना चाहती हूँ
प्यार के एहसास की तरह सुंदर
और चुस्त
ताकि हर दिन जब सूरज आए
मेरी जीवन को मेहका जाये
खिले गुलाबो की तरह
वसंत आए पर लौट कर ना जाए