Wednesday, 18 February 2015

मेरे गीतों की तड़प

मेरे गीतों की तड़प
तुम तक ना पहुँच पाए
एसा ना हो की तुमसे  मिलने से पहले ही
कोई ज़लज़ला उठे और
साथ में तूफान लाए
लूफानों से में नहीं डड़ती
बस डर है कि
मेरा पैगाम गीला ना हो जाए